आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार:दु’ष्कर्म के बाद जीभ का’टने का दिया था बयान

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय महिला के साथ हुए कातिलाना हमला और दुष्कर्म के मामले में पुलिस गंभीर दिख रही है। पुलिस उक्त मामले में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी युवक के घर इश्तेहार चिपकाया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह गांव की पहली ऐसी पुलिसिया कार्रवाई है। थानाध्यक्ष शोभा कांत पासवान ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

12-yr-old girl raped by father in Gurugram

माना जा रहा है, कि वह नेपाल के इलाकों में फरार हो गया है। आरोपित के मजदूर और निकटतम लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को मुक्त कर दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही आरोपित के खिलाफ कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा।

इधर पीड़ित महिला को एसकेएमसीएच से हालात गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है। पीड़िता के इलाज के लिए गांव के लोग सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित कर परिजनों को सहयोग कर रहे हैं।

बता देगी 18 जून की सुबह महिला सड़क किनारे खेत में बेहोशी हालत में पाई गई थी। महिला का दोनों हाथ पीछे बंधा हुआ था। वहीं गर्दन समेत शरीर पर दांत के जख्म के निशान थे। महिला की झोली से 4,5 आम भी बरामद किए गए थे।

स्वजनों द्वारा आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के धारण महिला ने अहियापुर पुलिस को बयान दिया था। जिसके आलोक में महिला थाना शिवहर के द्वारा 23 जून को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading