औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी गांव में जमीन जोतने को लेकर गुरुवार की सुबह एक परिवार के बीच तू तू मै के साथ हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भतीजे ने अपने ही चाचा पर गोली और बहन पर तलवार चला दिया। घटना में घायल हुए व्यक्ति को चार गोली लगी है।
![]()
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया।

दरअसल घटना चपरी गांव में हिंसक झड़प में गोलीबारी की घटना में सिद्धेश्वर सिंह की बेटी नेहा के ऊपर तलवार से घातक प्रहार किया गया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई।

बताते चलें कि सिद्धेश्वर सिंह जमीन जोतने को लेकर अपने भतीजे के साथ बातचीत कर रहे थे और बातचीत के दौरान ही झगड़ा का रूप ले लिया। इस दौरान भतीजे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर चाचा पर लगातार चार गोलियां दाग दी जिससे दो गोली शरीर के आरपार हो गयी। जबकि घायल हुई नेहा ने अपने चचेरे भाई सहीत उसकी माता और गांव के 4 लोगों पर आरोप लगाया है।

इस इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इस मामले में घायल हुए लोगों को इलाज कराया जा रहा है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल अभी तक कोई आवेदन परिजनों की तरफ से प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
