सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव से बुधवार की देर रात जाली नोट के साथ छा’पेमारी कर पुलिस ने एक आ’रोपी को गि’रफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी सरारी गांव निवासी रामदेव दुबे के 26 वर्षीय पुत्र राजू दुबे के रूप में हुई है जो की वर्तमान में खुरमाबाद में रहकर अपने अन्य अज्ञात साथी के साथ मिलकर जाली नो’टों का कारोबार कर रहा था।
घ’टना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गु’प्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव में जा’ली नोटों का धं’धा चल रहा है। जिसके बाद गु’प्त सूचना के अनुसार थाने के पुलिस ने अ’भियुक्त के घर छा’पेमारी इस दौरान पुलिस ने जाली 100 और 200 रुपए के कुल 7,200 रूपए के साथ एक युवक को गि’रफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस की ग’श्ती टीम अ’भियुक्त के दरवाजे पर पहुंची इसी दौरान छा’पेमारी की भ’नक लगते ही कारोबारी भा’गने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद चारों तरफ से घेर कर कारोबारी को प’कड़ लिया गया।
बता दें कि जाली नोटों का कारोबार करने वाला कारोबारी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है, इसके बाद राजू दुबे के पेंट की तलाशी ली गई पेंट के पॉकेट से 200 रुपये के कुल 28 नोट एवं 100 रुपये के 16 नोट बरामद की गई, वही 200 के 18 नोट पर एक ही सीरियल नंबर अंकित है, ऐसे ही कितने नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित है,
आपको बता दें आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है, इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अ’वैध कारोबारियों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही हैं, ताकि अ’पराध पर नि’यंत्रण लगाया जा सके।
