बेगूसराय में उधार का पैसा मांगना एक दुकानदार युवक को उस वक्त म’हंगा पड़ गया जब ब’दमाशों ने ला’ठी डं’डे एवं लोहे की रॉड से पी’ट पी’टकर गंभीर रूप से घा’यल कर दिया। घ’टना नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक के समीप की है।घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुगेरीगंज के वार्ड नंबर 32 के रहने वाले अशोक महतो का पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है।
घायल अंकुश कुमार ने बताया कि काली स्थान के पास फास्ट फूड का दुकान खोले रखे हैं।उसी दुकान पर तीन की संख्या में बदमाश आया जबरन फास्ट फूड खा लिया। जब पैसा ब’दमाशों से मांगने लगे तो उल्टे ही ब’दमाशों के द्वारा दो हजार रं’गदारी मांगने लगा।
रं’गदारी देने से मना किया और उधार का पैसा मांगने लगे। इसी बात से ना’राज होकर तीनों ब’दमाशों ने ला’ठी डं’डा एवं लोहे की रॉ’ड से से पी’टना शुरू कर दिया। पि’टाई देखकर जैसे तैसे दुकान पर से जा’न बचाकर भा’गने लगे। और उसी दौरान ब’दमाशों ने पकड़कर ज’बरदस्त पि’टाई कर दिया और सि’र फा’र दिया।
घा’यल युवक ने बताया कि ब’दमाशों के द्वारा कीमती एक मोबाइल छी’न कर फ’रार हो गया। इस घ’टना के बाद उस जगह काफी देर तक अ’फरा-त’फरी का माहौल उत्पन्न बन गया। वहां पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर देखते रह गया। वहीं ब’दमाशों ने उस युवक को बे’रहमी से पी’टता रहा।
वही खून से लथपथ युवक खुद ही सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंच गए। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित युवक के द्वारा नगर थाने पुलिस को दिया। फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
