शेखपुरा में उत्पाद विभाग की एक टीम ने अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत के टाडा पर गांव से शुक्रवार को एक महिला शराब कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिव नंदन सिंह ने की।

उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के बघार में छुपाकर बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही टाडा पर बड़ी संख्या में शराब निर्माण का धंधा चल रहा है। गिरफ्तार महिला कारोबारी टाडा पर गांव निवासी अजय चौहान की पत्नी शर्मिला देवी बताई गई है।

महिला गांव के दक्षिण बघार के सुनसान जगह पर संचालित अड्डे से देसी शराब का निर्माण कर निर्मित शराब की खेप लेकर अपना घर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे 13 लीटर की मात्रा में निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है।


जबकि महिला के विरुद्ध एक प्राथमिकी स्थानीय उत्पाद थाना शेखपुरा में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा शराब के खिलाफ चिन्हित शराब अड्डों पर छापामारी की जा रही है।

