राजस्थान : शराब के नशे में युवक ने बुलेट से राह चलती महिलाओं को टक्कर मार दी। इसमें एक युवती घायल हो गई। उसके हाथ-पैर और सिर में चोट आई। यही नहीं हादसे के बाद बाइक सवार महिलाओं पर ही भड़क गया। इतने में घायल युवती की पड़ोसन ने युवक का कॉलर पकड़कर पीटने लगी। महिला ने चप्पलों से जमकर धुना। इससे पहले लड़का महिलाओं को धमका रहा था। कह रहा था- यहीं खड़ा हूं, जो कर सकते हो कर के दिखाओ।
घटना भरतपुर शहर की है। गुरुवार देर रात 10 बजे के आस-पास मथुरा गेट इलाके में बिजलीघर चौराहे पर पानी की टंकी के पास रहने वाली कंचन, डॉली व मोहल्ले की कुछ महिलाएं खाना खाने के अरोड़ा हॉस्पिटल के सामने सड़क पर टहल रही थी।

इस दौरान सामने से बुलेट बाइक पर आ रहे एक युवक ने महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर में कंचन (24) के सिर हाथ और पैर में चोट लगी। उसे कुछ महिलाओं ने तुरंत उठाकर घर पहुंचा दिया। युवक की बाइक भी गिर गई थी। बाइक उठा रहा युवक लड़खड़ाने लगा। उसने शराब पी रखी थी।

इस पर महिलाएं भड़क गई। युवक ने माफी मांगने के बजाय महिलाओं पर ही धौंस जमाना शुरू कर दिया। युवक हट्टा कट्टा था और दबंग लग रहा था। वह महिलाओं को धमकियां देने लगा। मौके पर मौजूद घायल युवती की बड़ी बहन डॉली ने कहा कि युवक ने शराब पी रखी थी। टक्कर मारने के बाद वह हमसे ही हाथापाई करने लगा। उसके बैग में भी शराब रखी थी।

वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नहीं हुई कि युवक को रोक सके या उसे माफी मांगने के लिए कह सके। ड्रामा चलता रहा। तब कंचन की पड़ोसन ने पैर से चप्पल निकाली और युवक की गिरेबान पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

इसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने पर ले गई। देर रात तक युवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली तो युवक की बाइक जब्त कर पुलिस ने रात 12 बजे के करीब उसे छोड़ दिया।