गया: जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर अनुसूचित टोला में चल रहे शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की टांगी मा’र कर ह’त्या कर दी गई है। यही नहीं ह’त्या करने के बाद अ’पराधियों ने उसके श’व को एक व्यक्ति के घर के पीछे बालू के ढेर पर फेंक कर फ’रार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पू’छताछ के लिए हि’रासत में लिया है।
गांव के लोगोंं का कहना है कि पंचोली भुइयां पास के ही गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। दोपहर को अचानक से सूचना मिली की पंचोली भुइयां की ह’त्या कर दी गई है। गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी ग’र्दन पर किसी धा’रदार ह’थियार से वा’र कर मौ’त के घा’ट उ’तार दिया गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि उसकी ह’त्या टांगी से मा’र कर की गई है। घ’टना की सूचना टनकुप्पा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही गांव वालों से पू’छताछ के बाद एक युवक को पुलिस ने हि’रासत में लिया है।
मृ’तक के भाई रवि भुइंया ने बताया कि भाई के सिर, दाढ़ी, कनपट्टी, फोरहेड पर टांगी के वार के कई नि’शान हैं। उसे बड़ी बे’हरमी से ह’त्या की गई है। रवि का कहना है कि शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर डांस को लेकर वि’वाद की बात भी सामने आ रही है।

