मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार गुलजार है। कलमबाग चौक व पक्की सराय में शुक्रवार को बकरा सलमान और राजा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

बाजारों में सबसे ज्यादा बरबरा, तोतापरी और मेवाठी नस्ल के बकरों की डिमांड रही। वहीं पक्की सराय व कंपनीबाग में ईद को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा गया।
क्योंकि आने वाले दस जुलाई को बकरीद है। ऐसे में बाजार में दूर-दराज क्षेत्रों से व्यापारी अपने बकरों को लेकर आए है। इस दौरान पक्की सराय में उमर इस्लाम ठेकेदार अपने साथ तोतापरी व मेवाठी नस्ल के दो बकरे सुल्तान और सलमान लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि सुल्तान की कीमत 50 हजार और सलमान की कीमत 70 हजार है।
वहीं पक्की सराय के जाफर मोहम्मद का कहना था कि मंडी में देसी बकरों की भी अच्छी खासी डिमांड है। और यह सस्ता भी पड़ता है। वहीं व्यापारी इस्लाम का कहना था कि बरबरा नस्ल के बकरों को लोगों ने ज्यादा पसंद किया है। चंदवारा, रामबाग, फैज कॉलोनी, करबला चौक, सरैयागंज, जूरन छपरा समेत आसपास के लोग बकरों की खरीद करने पहुंचे।


