मुजफ्फरपुर : सेना बहाली में फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर को काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने 8 साल बाद गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी दरभंगा के बहेड़ा से हुई है। वह करीब 8 साल से फरार चल रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी दरभंगा का रहने वाला राकेश है। वह वर्तमान में दरभंगा स्थित एक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन की नौकरी कर रहा था।
![]()
बताया गया कि दो अगस्त 2014 को चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड के तत्कालीन उपनिदेशक सूबेदार मेजर रूप सिंह ने काजी मोहम्मदपुर थाने में दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के राकेश कुमार यादव उर्फ अजय यादव सहित दो के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ष 2014 में 2 से 12 फरवरी के बीच सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना बहाली की प्रक्रिया हुई थी। उस वक्त सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल नागेश राणा थे, उपनिदेशक सुबेदार मेजर रूप सिंह थे। शारीरिक दक्षता की जांच में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच कराया गया।

इस दौरान दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र के अधलोआम निवासी राकेश कुमार यादव उर्फ अजय यादव और एक मोतिहारी के युवक प्रारंभिक मेडिकल जांच में कलर ब्लाइंडनेस पाया गया।

इसके गहन जांच के लिए सेना के चिकित्सकों ने गया स्थित मिलिट्री अस्पताल में रेफर कर दिया था। दारोगा नसीम अंसारी ने बताया कि न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है।
