आ’क्रोशित छात्रों ने स्कूल में की तो’ड़फोड़:चावल उपलब्ध नहीं रहने के कारण नहीं बना मिड डे मील

कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और तोड़ फोड़ मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Villagers at the Katihar Manshahi, losing their feet in school - कटिहार के  मनसाही में स्कूल में पायल खोने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जानकारी अनुसार बच्चों के अभिभावक एवं बाहरी लोगों के द्वारा उकसाए जाने पर बच्चे उग्र हो गए और स्कूल के टिन से बने बाउंड्री को तोड़फोड़ करने लगे। वहीं बच्चों ने वायरल वीडियो पर प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनने का शिकायत तथा शिक्षकों द्वारा मालिश किए जाने की बात कह रहे है।

बता दें कि मुख्यालय से दूर होने की वजह से दूर दराज के स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा लगातार मनमानी किए जाते हैं। जिसमें एमडीएम नहीं बनाना, शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं शिक्षा व्यवस्था लचर व्यवस्था प्रमुख है।

हंगामे की सूचना पर जिला परिषद मो गुलजार उक्त स्कूल में जाकर बच्चों से हंगामे के संबंध में जानकारी ली और बच्चों से बात किया। बच्चों ने प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनने एवं शिक्षकों के द्वारा मालिश किए जाने की बात बताई।

एमडीएम संबंधित जानकारी हेतु दूरभाष पर एमडीएम प्रभारी जयजीव मंडल से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई। परंतु किसी कारणवश उनसे संपर्क नहीं हो पाया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रधानाध्यापक गोपैन चंद्र से बात की तथा जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading