समस्तीपुर। समस्तीपुर में एक युवती के साथ सामूहिक दु’ष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 3 लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ द’रिंदगी की। पीड़िता ने बताया कि वो रात 8 बजे काम से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में सु’नसान इलाके में 3 लोगों ने ज’बरन मुं’ह द’बाकर पास के लीची बागान में ले गए और दु’ष्कर्म किया।
आ’रोपियों ने वा’रदात के बाद ये भी कहा कि वो कल फिर आएंगे और 2 हजार रुपए देंगे घ’टना को लेकर पी’ड़िता ने बताया कि वह सोमवार देर शाम काम खत्म कर घर जा रही थी। तभी तीन युवकों ने उसे प’कड़ लिया और लीची बागान में ले जाकर उसके साथ दु’ष्कर्म किया गया। तीनों आ’रोपियों ने बार-बार रे’प किया। इस दौरान वह जब बे’होश हो गई तो सभी आ’रोपी फ’रार हो गए। ऐसे में होश में आने के बाद युवती ने खुद सा’हस दिखाते हुए अपने घर पहुंची। इस बीच पी’ड़ित युवती अपने साथ बीती घ’टनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। वहीं पीड़िता जब घर जा रही थी, तब एक आ’रोपी उसके पीछे-पीछे घर के आ’सपा’स घूमने लगा था।
ड’री हुई पी’ड़िता ने कहा कि वो आ जाएगी, ताकि ब’दमाश उसे छोड़ दें। किसी तरह घर लौट रही पी’ड़िता का एक आ’रोपी ने पीछा भी किया था। मामला जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा। मिली जानकारी के अनुसार युवती सिंहया में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। जहां वह रोज की तरह सोमवार देर शाम करीब 8 बजे काम से घर लौट रही थी।
उसी दौरान सिंहया रेलवे स्टेशन के समीप एक सु’नसान जगह पर पहले से घा’त लगाए बैठे तीन युवकों ने दु’ष्कर्म किया। फिलहाल यु’वती की हालत ना’जुक है, उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल समस्तीपुर रे’फर किया गया है। विभूतिपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

