बेगूसराय से 10 जुलाई को किडनैप किए गए जीएनएम के छात्र विकास कुमार को दरभंगा से सकुशल बरामद कर लिया गया है। हालांकि बदमाशों द्वारा हथियार के बट से बेरहमी से पिटाई का शिकार हुए विकास कुमार को बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आईसीयू वार्ड में विकास कुमार का इलाज चल रहा है।

बता दें कि बदमाशों ने अपहरण के बाद 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। इस दौरान विकास की पिटाई करते हुए उसके सिर पर पिस्टल लगाकर उसकी पत्नी के व्हाट्सप पर वीडियो भेज कर परिजनों से लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी।


विकास की पिछले माह की शादी हुई थी। इधर, 11 जुलाई को पुलिस को परिजनों ने सूचना देकर लाखो ओपी में FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद हरकत में आई बेगूसराय पुलिस विकास की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

फिरौती की रकम लेकर बुलाया था पटना
विकास के पिता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बेटे की बरामदगी दरभंगा समस्तीपुर जिला के बॉर्डर इलाके से की गई। इससे पहले दिन भर बदमाश फिरौती की रकम लेकर पटना बुला रहे थे। पटना पहुंचने के बाद बदमाशों ने दरभंगा बुलाया फिर उसके बाद लहरिया सराय बस स्टैंड और सिंधिया बुलाया था।


इधर, बेगूसराय पुलिस की टीम भी लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई थी। करीब 8 बजे रात को हथौड़ी थाना की पुलिस ने सूचना दिया कि विकास कुमार को बरामद कर लिया गया है।
