मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना की पुलिस ने अंतरजिला गि’रोह के अ’पराधियों समेत नौ लु’टेरे को आ’र्म्स के साथ गि’रफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन देसी क’ट्टा, तीन गो’लियां, लू’टी गई दो बाइक और 10 मोबाइल बरामद हुआ है।
ये सभी अ’पराधकर्मी ह’त्या, लू’ट समेत एक दर्जन संगीन वा’रदात को अंजाम दे चुके हैं। इनलोगों ने मुख्य रुप से सकरा, मुशहरी और बलिगांव थाना क्षेत्र को टारगेट कर रखा था।
पकड़े गए अ’पराधियों की पहचान वैशाली जिले के बलिगांव थाना के चम्पापुर गांव के किराना व्यवसायी नंद किशोर साह के पुत्र नितेश कुमार, अग्रैल खुर्द के सुंदरम कुमार उर्फ नन्हु, रवि कुमार,
पातेपुर थाना के मालपुर का अभिनव कुमार, बलिगांव थाना के ख्वाजपुर का बबलु कुमार, अग्रैल डीह का राजा कुमार, चंचल कुमार, सकरा थाना के गन्नीपुर बेझा का मुन्ना कुमार और अशोक कुमार शामिल है।
उक्त बातों की जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना किराना दुकानदार नंदकिशोर साह का बेटा नितेश कुमार है। वहीं रवि और सुंदरम चचेरे भाई है। इन सभी का अ’पराधिक इतिहास मिला है। इसी आधार पर जे’ल भेजने की कवायद चल रही है।
