उत्तर प्रदेश : ललितपुर में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और खुद भी कुद गई। तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। महिला 6 घंटे तक पत्थर पकड़कर लटकी रही।

मंगलवार सुबह जब आस-पास के लोग कुएं के पास आए तब महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला। ग्रामीण महिला को लेकर अस्पताल गए। जहां उसने बताया, “उसके 3 बच्चों की कुएं में डूबकर मौत हो गई है। उनके शव कुएं में ही पड़े हुए हैं।”पुलिस ने महिला और उसके पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, उसने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया है।

कुएं से तीनों बच्चों का शव निकाला गया
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुएं से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले तीनों बच्चों के नाम ज्योति (7) , राखी (5) और सूर्यांस (2) है। घटना थाना जखौरा के ग्राम मुहारा के मोहल्ला चैनवारा की है।

पति के शराब पीने पर हुआ था झगड़ा
महिला राजकुमारी (31) ने बताया, “उसका पति चंद्रभान (33) से सोमवार देर रात झगड़ा हो गया था। उसका पति शराब पीकर आया था। वो उसको मार रहा था। इस बात से नाराज होकर वो सोमवार रात 12 बजे तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गई।”

महिला ने बताया, “घर से 500 मीटर की दूरी पर बने कुएं में पहले उसने अपने तीनों बच्चों को फेंका फिर खुद कूद गई। कूदने के बाद उसने एक पत्थर को पकड़ लिया। लेकिन उसके तीनों बच्चे डूब गए। वह सुबह 6 बजे तक वहीं पर लटकी रही।”

पति-पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ
मामले में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया, “पति से विवाद होने के बाद पत्नी तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी। तीन बच्चों की मौत हुई है। मां को ग्रामीणों ने बचा लिया है। पति और महिला को हिरासत में लिया गया है। महिला की हालत स्थिर है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।”
