युवक की ह’त्या… जबतक सांस रुक नहीं गई, तब तक गो’दता रहा चा’कू

पटना : शास्त्रीनगर की मछली गली में आईजीआईएमएस परिसर में बाउंड्री के किनारे 25 साल के साेनू कुरैशी की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार रात उस वक्त हुई जब साेनू भाई अली ईमाम की मटन दुकान काे बंदकर समनपुरा स्थित घर लाैट रहा था। साेनू के साथ बंटी और सन्नी भी थे। इसी बीच समनपुरा के रहने वाले उसके तीन परिचित राजू, फैज व साहिल ने साेनू काे पकड़ लिया। ये तीनाें स्मैकियर हैं।

Drug shopkeeper shot dead at IGIMS hospital in patna, one child also injuried panso| पटना: IGIMS अस्पलात के गेट पर दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, एक बच्चे को भी लगी गोली –

घटनास्थल पर समनपुरा का रहने वाला बंटी और सन्नी भी था। राजू, फैज, साहिल ने साेनू काे पानी की बाेतल लाने काे कहा। उसने पानी की बाेतल ला दी। उसके बाद राजू, फैज और साहिल ने साेनू काे आईजीआईएमएम की बाउंड्री तड़पा दी। फिर तीनाें तीनाें ने साेनू पर गांजा काटने वाले चाकू से हाथ, पैर, पेट, पीठ, गर्दन, सीना व शरीर के अन्य हिस्साें में 20 वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। बचाने आए बंटी पर भी हमला कर घायल कर दिया।

बंटी ने पुलिस काे बताया कि ये तीनाें हत्या करने की नीयत से ही चाकू लेकर आए थे। तीनाें साेनू पर तब तक चाकू से ताबड़ताेड़ वार करते रहे जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। सांस रुकने के बाद तीनाें वहां से फरार हुए। बंटी व अन्य लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस माैके पर पहुंची और आईजीआईएमएस ले गई जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। घटना क्याें हुई, इसकाे लेकर खुलासा नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले इन लाेगाें के बीच मारपीट हुई थी।

दुकान बंदकर जा रहा था तभी हमला

आईजीआईएमएस में शव का पाेस्टमार्टम हाेने के बाद बुधवार काे परिजन शव के साथ सड़क जाम करने और हंगामा करने की काेाशि करने लगे पर पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई काे भराेसा देकर जाम नहीं करने दिया। थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में सन्नी और बंटी काे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनाें नामजदाें फैज, राजू व साहिल काे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस ने चाकू काे बरामद कर लिया है। बकाैल रामशंकर घटना के कारणाें का खुलासा नहीं हाे सका है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading