शेखपुरा में एक दलित युवती को झांसा देकर उससे शादी रचाने के बाद उसे प्रताड़ित करने के एक मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक होमगार्ड जवान शंकर राय उर्फ शंकर भट्ट उर्फ दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व हथियावा ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने की।

इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार होमगार्ड का जवान सदर प्रखंड के सिरारी ओपी अंतर्गत भट्टचक गांव का रहने वाला है।जो कि फिलहाल उत्पाद विभाग शेखपुरा के विशेष छापामार टीम में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले धर्मपुर गांव की एक महिला के द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आधार पर गत 22 मार्च 2021 को एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई थी।

इस मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। मुकदमे में महिला ने उल्लेख की थी कि आरोपी ने उसे अपना नाम दिनेश पासवान बता कर उसे झांसा देकर उसके साथ शादी रचा ली। जबकि पूर्व से वह शादी शुदा था। शादी रचाने के बाद महिला ने दो बच्चों को भी जन्म दी।लेकिन बाद में उसने उसे प्रताड़ित कर भगा दिया। गिरफ्तार होमगार्ड जवान को पुलिस कोर्ट भेजने की तैयारी में जुट गई है।




