छपरा : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व भागवत सिंह निवासी – नराव, गरखा ज़िला – छपरा की पत्नी गीता देवी एवं स्व० ललन प्रसाद निवासी – शिव बाजार , भगवान बाजार ज़िला – छपरा की पत्नी – जय मति देवी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल/छपरा द्वारा छपरा एवं छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में रिक्त भूमि पर शुद्ध पर्यावरण एवं स्वच्छता कायम रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया ।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सारण जिला में स्वतंत्रता सेनानी के पत्नी में बची मात्रा दो महिलाओं को सम्मानित किया गया। आरपीएफ पोस्ट पर प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुच उनके पत्नियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पूरे जिला में काफी खोजबीन के बाद स्वतंत्रता सेनानी के पत्नियों ने बारे में जानकारी मिली।रेसुब इन्हें सम्मानित कर आपने आप को गौरवान्वित हो रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अलग अलग आयोजन कर महोत्सव को मनाया जा रहा है।




