भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अजगैबीनाथ धाम के जहाज घाट पर गुवाहाटी से आए दस कांवरियों का जथा जिसमे एक कांवरिया श्रद्धालु की गंगा स्नान के दौरान हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
![]()
वहीं मृतक की पहचान असम राज्य के गुवाहाटी के कहलीपाड़ा के निवासी 56 वर्षीय दिलीप मालाकार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाबत बताया परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से सुल्तानगंज गंगा स्नान कर जल भरकर देवघर जाने के लिए आए थे इसी दरमियान जल भरकर कावर पूजन करने गया तभी दिलीप मालाकार मूर्छित होकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

इस घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।वही मृतक के साथी कांवरिया रविन्द्र दास ने बताया कि वे लोग दस की संख्या में गुवाहाटी से सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा जल भरकर देवघर जाते और इसी दौरान स्नान करने के बाद अचानक दिलीप मालाकार मूर्छित होकर गिर गए और मौत हो गया। मृतक दिलिप मालाकार पहली बार बाबाधाम जाने के लिए आये थे।




