नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले से दो किशोरों के कथित अपहरण मामले का पटाक्षेप हो गया है। 24 घंटे के भीतर दोनों को कोडरमा स्टेशन से बरामद करते हुए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद ज्ञानदीप रोह थाना क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी पंकज कुमार का पुत्र है। वहीं दूसरा किशोर चंद्रेश लखीसराय जिले के मुस्तफापुर गांव का रहने वाला है। दोनों नवादा शहर में न्यू एरिया मोहल्ले में अपने स्वजनों के साथ किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं।

नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने दोनों किशोरों के बरामदगी की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दोनों किशोर रैंचअप मनी मोबाइल एप में पैसे लगाए गए थे। ज्ञानदीप ने अपनी मां से 10 हजार रुपये और चंद्रेश ने अपनी बहन से 10 हजार रुपये लेकर ऐप में लगाया। दोनों का पैसा डूब गया। इसके भय से दोनों घर छोड़ कर फरार हो गए।बुधवार की शाम छह बजे दोनों ने नवादा स्टेशन पर गया के लिए ट्रेन पकड़ी। फिर वहां से जम्मूतबी एक्सप्रेस पकड़ कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) स्टेशन चला गया। तब चंद्रेश की बहन ने मोबाइल पर मैसेज किया कि लौट जाओ, पापा नहीं मारेंगे।तब दोनों दूसरा ट्रेन पकड़ कर वापस कोडरमा चले आए।

फिर दोनों ने पास के जंगल में जाकर अपने स्वजनों से संपर्क किया कि अपहरण करने वाले लोग उसे जंगल में छोड़ दिए हैं।फिर परिवार वालों के कहने पर दोनों पुन: कोडरमा स्टेशन पहुंचे।जिसके बाद उन दोनों को बरामद कर लिया गया।नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह अपहरण मामले का पटाक्षेप हो गया।बुधवार की शाम दोनों खेलने का बहाना लगाकर दोनों घर से निकल गए।

इसके बाद ज्ञानदीप ने अपनी मौसी को मोबाइल पर वायस मैसेज भेजकर जानकारी दी थी कि पांच-छह लोगों ने उसे अगवा कर लिया हैऔर उसे जान से मार देंगे।यह जानकारी मिलने के बाद स्वजनों में हड़कंप मच गया।इसी दौरान पता चला कि उसके साथी इंद्रेश को भी अगवा किया गया है।दोनों किशोरों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई थी।अब दोनों की सकुशल बरामदगी के बाद स्वजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है।


