पत्नी संभालेंगी अनंत सिंह की राजनीतिक विरासत!:पार्टी बोली- अनंत जिसे चाहेंगे वही उम्मीदवार होगा

मोकामा से राजद के विधायक रहे बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता जाने के बाद उनके सियासी विरासत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। 5 बार विधायक रहे अनंत सिंह का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा, इसकी चर्चा होने लगी है। माना जा रहा है कि उनकी पत्नी को कमान मिल सकती है। राजद प्रवक्ता का भी कहना है कि मोकामा से अनंत सिंह जिसे चाहेंगे वही पार्टी का उम्मीदवार होगा।

मोकामा में उपचुनाव होंगे तो अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी RJD उम्मीदवार हो सकती हैं।

बता दें अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के कारण विधानसभा ने गुरुवार को उनकी विधायकी समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी। आर्म्स मामले में उन्हें कोर्ट ने 14 जून को ही दोषी करार दिया था, इसके बाद 21 जून को एमपी- एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई।

प्रावधान के अनुसार, 2 साल या उससे ऊपर की सजा मिलने के बाद विधायकी समाप्त हो जाती है। विधानसभा ने सजा की तारीख 21 जून से सदस्यता खत्म कर दी है। इसके बाद राजद के पास एक विधायक घट गए यानी राजद के पास 80 विधायक थे लेकिन अब आरजेडी के पास विधायकों की संख्या 79 हो गई है। अनंत मोकामा से लगातार पांच बार से विधायक का चुनाव जीतते रहे।

विधान सभा चुनाव में राजद को 75 सीटें आई थीं

2 सप्ताह पहले राजद ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायकों को तोड़कर राजद में शामिल करा लिया था इसके बाद राजद के विधायकों की संख्या बढ़कर 76 से 80 पर पहुंच गई थी लेकिन अनंत सिंह की सदस्यता जाने के बाद यह संख्या घटकर 79 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद राजद बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बरकरार है।

विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के 75 विधायकों की जीत हुई थी। इसके बाद बोचाहां उपचुनाव में राजद ने एक सीट जीती, जिससे यह संख्या बढ़कर 76 हो गई थी। एआईएमआईएम के विधायकों को मिलाने के बाद राजद 80 के आंकड़े पर पहुंच गए थे। अनंत सिंह की सदस्यता जाने के बाद यह संख्या 79 पर आ गई।नियमानुसार, अनंत सिंह की सजा पर आगे की किसी कोर्ट यानी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से जब तक कोई फैसला नहीं होता तब तक राज्य स्तरीय कोर्ट का फैसला ही मान्य होता है।

मोकामा सीट से राजद उसी को टिकट देगा जिसे अनंत सिंह चाहेंगे- राजद प्रवक्ता

ऐसे में अब चुनाव आयोग इस सीट पर उपचुनाव करा सकता है। मोकामा से राजद किसे उम्मीदवार बनाएगा इसको लेकर कोई संशय नहीं है। राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन कहते हैं कि अनंत सिंह जिन्हें उम्मीदवार बनाना चाहेंगे, वही पार्टी का कैंडिडेट होगा। मोकामा सीट पर उपचुनाव में राजद की ओर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार हो सकती हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव नीलम देवी ने मुंगेर लोक सभा क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन जदयू के ललन सिंह चुनाव जीत गए थे।

अयोग्य होने पर कई नेताओं ने पत्नी, बेटे को कमान सौंपी

सजायाफ्ता नेताओं ने राजनीति की ताकत अपने पास रखने के लिए अपनी पत्नी, बेटे, भाई को आगे बढ़ाया, इसका पुराना इतिहास रहा है। लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था। बाद में दोनों बेटे और बेटी को भी राजनीतिक ताकत दी। फुलपरास विधायक देवनाथ यादव अयोग्य करार दिए गए तो पत्नी गुलजार देवी विधान सभा पहुंचीं। जहानाबाद सांसद डॉ.जगदीश शर्मा की सदस्यता गई तो पुत्र राहुल शर्मा विधान सभा गए। राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी विधायक बनीं।

बलिया से सांसद सूरजभान सिंह आयोग्य करार दिए गए तो पत्नी वीणा देवी मुंगेर से सांसद बनीं। उनके भाई नवादा से सांसद बने। प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह छपरा से विधायक हुए। परिहार से रामनरेश यादव की पत्नी गायत्री देवी विधायक बनीं। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद विधायक और सांसद बनीं। अभी उनके पुत्र चेतन आनंद शिवहर से विधायक हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading