राजधानी पटना में चल रहे आतंक के खेल में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सब्जीबाग इलाके में PFI के ऑफिस में SIT की छापेमारी चल रही है। बुधवार को पटना पुलिस ने आतंकियों के जिस नेटवर्क का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने बताया कि फुलवारीशरीफ में PFI की आड़ में आतंक की फैक्ट्री चल रही थी। यहां लोगों को हथियार चलाने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की ट्रेनिंग दी जा रही था। शुक्रवार को चौथे संदिग्ध को भी अरेस्ट किया गया है, जिसका नाम ताहिर अहमद (25 वर्ष पिता सर्फ उद्दीन अहमद मुनीर) है।

पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ नामजद FIR की है। इनमें से 10 पटना से हैं। ये सभी अपनी पहचान छिपाकर देश विरोधी मुहिम में लगे थे। बड़ी बात ये है कि इनमें कुछ बड़े कारोबारी से लेकर कॉलेज स्टाफ तक शामिल थे।ये आरोपी अशिक्षित और बेरोजगार युवकों को बहला-फुसलाकर अपने ट्रेनिंग सेंटर पर लाते थे। वहां ये दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की ट्रेनिंग देते थे। इस दौरान लाठी, तलवार सहित दूसरे हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी। मामले में 4 आरोपियों को पटना पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं 2 हिरासत में हैं, जिनसे ATS भी पूछताछ कर रही है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

पटना के कारोबारी आतंकी गतिविधि में शामिल
फुलवारी शरीफ थाना में FIR नंबर 827/22 को थानेदार एकरार अहमद के बयान पर दर्ज किया गया है। FIR में देश विरोधी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने में शामिल होने के आरोप में जिन 26 लोगों को नामजद किया गया है, उनमें सबसे अधिक 10 लोग पटना के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ बड़े बिजनेसमैन भी हैं। एक शख्स का तो पटना के एग्जीबिशन रोड में मशीन टूल्स का कारोबार है। इस शख्स का नाम महबूब आलम है। जो पटना के सुल्तानगंज थाना के तहत शरीफ कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

वहीं गिरफ्तार अतहर झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है। इसी तरह मो. अमीन आलम फुलवारी शरीफ के ही गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का कर्मचारी है। ट्रेनिंग के लिए फंडिंग कैसे और कहां से होती थी? इसकी पड़ताल पटना पुलिस करेगी।SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए गिरफ्तार अतहर परवेज और मो. जलालुद्दीन को रिमांड पर भी लिया जाएगा।

CAA-NRC आंदोलन में भी एक्टिव था नालंदा का शमीम अख्तर
देश विरोधी गतिविधियों वाले इस मुहिम में नालंदा जिले में बिहार शरीफ के सोहसराय के रहने वाले शमीम अख्तर का भी नाम है। पहले भी कई बार ये सुर्खियों में रहा है। सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों में इसकी अहम भूमिका रही है। वर्तमान में यह SDPI का प्रदेश अध्यक्ष है।जब देश में CAA-NRC का विरोध चल रहा था, तब शमीम ने नालंदा में उस आंदोलन को लीड किया था। कुछ साल पहले बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ले से एक संदिग्ध आतंकी संगठन के एक्टिव मेंबर को IB की टीम ने पकड़ा था। इसके बाद एक आतंकी का फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला भी बिहार शरीफ से जुड़ा था। जिसे बिहार शरीफ के एक साइबर कैफे से नकली दस्तावेज के आधार पर बनाया गया था।

