श’राबबंदी : श’राब पीकर न’शे में नाले में गिरा वर्दीधारी चौकीदार

रोहतास : जिले के काराकाट थाना के एक चौकीदार के शराब के नशे नाले में गिरे होने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें चौकीदार वर्दी पहने वह शराब के नशे मदहोश है और नाले में पड़ा हुआ हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा दिया गया है। साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है। चौकीदार दशरथ सिंह काराकाट थाना क्षेत्र के भरत कस्बे का निवासी बताया जाता है।

वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी, एसपी ने किया सस्पेंड, भेजा  गया जेल | FIR lodged after video went viral, SP suspended, sent to jail -  Dainik Bhaskar

बताते हैं कि सोमवार शाम भरत कस्बा के बाहरी नाले में मदहोश चौकीदार दशरथ सिंह नाले में वर्दी में गिरा हुआ था। उसके कपड़े में कीचड़ से लथपथ, चेहरे में भी कीचड़ लगा हुआ है, फिर भी वह मदहोशी की हालत में था। शराब के नशे में मदहोश चौकीदार के वर्दी पर नेम प्लेट भी लगा हुआ है, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। मौके पर जुटे लोग उसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन इसका होश नहीं था। बाद में उसका वीडियो वायरल हो गया और पुलिस महकमे तक पहुंच गया।

पुलिस महकमे में शराबी चौकीदार का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मंगलवार को उसे तुरंत हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। काराकाट थानाध्यक्ष ने बताया वायरल वीडियो के आलोक में चौकीदार दशरथ सिंह पर मद्य निषेध के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उसके मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

इधर वीडियो को लेकर शराबबंदी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि चौकीदारों पर शराबबंदी को सफल बनाने का दायित्व है, परंतु यहां शराब के नशे में चौकीदार ही मदहोश है, फिर कैसी शराबबंदी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading