भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कपूर डिहरा गांव के समीप बुधवार कि दोहपर सड़क हादसे में बाइक सवार दो शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी उमाशंकर उपाध्याय का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार उपाध्याय एवं दूसरा जख्मी सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी मो.अब्दुल शकूर अंसारी के 29 वर्षीय पुत्र मो.इकबाल रजा है।

इसमें पप्पू कुमार उपाध्याय तरारी प्रखंड के करथ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के पद पर पद स्थापित है। जबकि मो.इकबाल रजा उसी ब्लाक के तरारी गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। इधर जख्मी मो.इकबाल रजा ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज सुबह अपने साथी पप्पू कुमार उपाध्याय के साथ बाइक पर सवार होकर अपने स्कूल जा रहे थे।

उसी दौरान कपूर डिहरा गांव के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा।




