नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED दफ्तर बुलाया है। ED की उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है। इसके विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पटना में प्रदर्शन किया गया। कारगिल चौक से विरोध मार्च शुरू हुआ जो ED ऑफिस तक पहुंचा। इसके बाद पटना के ED ऑफिस के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि हम किसी हालत में अपनी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोनिया गांधी, कांग्रेस की मां है।

उन्होंने यह भी कहा था कि नरेन्द्र मोदी की सरकार मनमानी कर रही है। ED चाहती तो सोनिया गांधी से उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर उनका अपमान किया जा रहा है। जिन्होंने प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया था और मिसाल कायम की थी। गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है भाजपा को यह याद रखना चाहिए।

राहुल गांधी से पूछताछ के समय भी विरोध किया गया था
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED द्वारा पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था। पटना सिटी में ऐसे ही एक आयोजन में युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हुए थे। कन्हैया कुमार का विरोध हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवाओं ने किया था।




