बिहार। पूर्णिया में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक घू’सखोर कर्मी पर कार्रवाई की है। निगरानी ने जिले के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रं’गे हाथ गि’रफ्तार किया है।
आ’रोपी ने नौ’करी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी। सुशील कुमार को उसके कार्यालय से गि’रफ्तार किया गया है।



