जमुई रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगनल के पास से एक 20 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत लाश मलयपुर पुलिस और जमुई जीआरपी पुलिस ने बरामद किया गया। युवक का शव दो टुकड़े में बटा हुआ है।युवक के शव के पास से एक पैन कार्ड,मोबाइल और एसबीआई बैंक का सीएसपी कार्ड और कुछ रुपए मिला। मलयपुर पुलिस युवक के पास मिले पेपर के आधार पर युवक की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दिया। मृतक युवक की पहचान त्रिवेणी यादव 20वर्ष पिता बसंत यादव खैरा मांगोबंदर के रूप में हुए है।
![]()
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा जमुई रेल्वे आउटर सिंगनल के पास एक शव को देखा गया।जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस और मालयपुर थाना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन करने लगा। मलयपुर पुलिस ने बताया कि युवक के शव के पास से जो पेपर मिला है,उसके अनुसार छानबीन में पता चला कि युवक दो दिन पूर्व अपने ससुराल बरहट थाना इलाके के बखारी आया हुआ था। उसके बाद वह रविवार सुबह अपने घर चला गया और फिर देर शाम अपने ससुराल आ गया था। जिसका शव सोमवार सुबह जमुई रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया।

इधर पुलिस के द्वारा मृतक युवक के परिजन को सूचना दिया गया।जिसके बाद मलयपुर थाना में युवक की पत्नी रानी देवी पहुंच कर शव की शिनाख्त की। रानी ने बताया की रविवार देर शाम वह घर (ससुराल)से निकल गए।रात 9 बजे से फोन करते रहे,पर कॉल नही लगा।सुबह पुलिस के द्वारा घटना की खबर मिली। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इधर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।मालयपुर के एस आई मोहम्मद अफजाजुल ने बताया की युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुआ है। जो एक एक्सीडेंट है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



