जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के सेवापुरी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब बिजली के करंट लगने से एक बालक की मौत हो गई । बालक दिनेश यादव के पुत्र सूरज कुमार (12 वर्ष) बताया जा रहा। यह बालक बधार में घूमने गया था। तभी बिजली के पोल के समीप चला गया और बिजली के पोल के समीप लगे हुए तार में बिजली प्रवाहित हो रहा था।


जिसके संपर्क में यह बालक आ गया जिसके कारण बिजली की करंट लग गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगा आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे किसी तरह से बिजली के तार के संपर्क से उस बालक को हटाया गया लेकिन ग्रामीण लोगों को पहुंचते-पहुंचते काफी समय हो गया जिसके कारण उस बालक की मौत हो चुकी थी।घटना गुरुवार की लगभग 9:00 बजे की है।इस घटना की सूचना जैसे ही इस के परिजन को लगा परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।

ग्रामीणों का कहना था कि बालक बधार लगे हुए बिजली की पोल में बिजली की करंट आ रही थी। अचानक बालक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई सभी लोग एकाएक बालक की मौत की बात सुनकर अचंभित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि बधार मैं बिजली के पोल के समीप पानी रहने के कारण बिजली की तार में बिजली प्रवाहित हो गई।



