बेगूसराय के हरिगिरि धाम मंदिर परिसर गढ़पुरा में जबरिया विवाह का मामला सामने आया है। गुरुवार रात यह शादी सम्पन्न हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमिका से रात के अंधेरे में मिलते पकड़े जाने पर एकंबा पंचायत के सरपंच के पुत्र की शादी करवा दी गई। प्रेमी युवक की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेखाटोल निवासी एकंबा पंचायत के सरपंच तेतर सहनी के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है। प्रेमिका के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। लड़की शकरपुरा में अपने चाचा-चाची के साथ रहती थी।

कुछ समय पहले हुई थी मुलाकात
दूल्हा सरपंच पुत्र पप्पू और लड़की की मुलाकात विगत दिनों गढ़पुरा हरिगिरि धाम गढ़पुरा के परिसर में हुई थी। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। बुधवार रात पप्पू अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों के द्वारा जमकर प्रेमी युवक की पिटाई भी की। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने जबरन प्रेमी-प्रेमिका की शादी गढ़पुरा के हरिगिरिधाम मंदिर में करा दी।

लोगों का हुजूम जुटा रहा, मंदिर परिसर से खदेड़ा पुलिस को
विवाह की सूचना पाकर सरपंच ने हसनपुर और छौड़ाही पुलिस को इसकी जानकारी दिया। शादी के वक्त गांव के लोगों का हुजूम मंदिर परिसर में जुटा रहा। मौके पर पहुंची हसनपुर थाने की पुलिस को गांव के लोगों ने बताया रजामंदी से दोनों की शादी की जा रही है। पुलिस ने जब दोनों प्रेमी प्रेमिका से बात करनी चाही तो ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ कर भगा दिया।




