जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में एक ही तिथि व समय पर एक से अधिक सहायक शिक्षकों को अवकाश दे दिया जाता है। इससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। डीएम ने एक ही तिथि और समय में एक से अधिक सहायक शिक्षकों को एक साथ अवकाश देने पर सख्ती की है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूलों की जांच में इस तरह का मामला सामने आया और इसके बाद शुक्रवार को डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश दिया है कि शिक्षकों के अभाव में एक से अधिक कक्षाओं को मिलाकर संचालित किया जाता है। इस स्थिति में यदि किसी स्कूल के एक से अधिक सहायक शिक्षक एक ही समय में अवकाश पर चले जाते हैं तो सभी कक्षाओं के संचालन में काफी परेशानी होती है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता है। डीएम ने आदेश दिया है कि जिले के सभी स्कूलों में इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए कि किसी भी परिस्थिति में एक ही तिथि और समय पर एक से अधिक सहायक शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। विशेष परिस्थिति में यदि आवश्यक हो तो संबंधित प्रखंड शिक्षा अधिकारी के स्तर से अवकाश दिया जा सकता है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई स्कूलों में जांच के दौरान देखा गया कि ऐसे स्कूल जहां कम शिक्षक हैं और उसमें दो शिक्षक एक साथ छुट्टी पर है तो वहां तीन से चार कक्षाओं को एक साथ मिलाकर कक्षा ली जा रही थी। डीएम ने कहा कि यह व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतिकूल है और इससे बच्चों को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल पाएगा।




