मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में कर्नल बॉबी जसरोटिया के द्वारा स्टूडेंट्स के साथ संवाद कर सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस दौरान कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल ने सीतामढ़ी जिले के डीपीएस स्कूल और डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों को सेना भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराया और अग्निपथ योजना के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर कर्नल बॉबी जसरोटिया ने डीपीएस के लगभग 250 विद्यार्थियों को और डीएवी के 150 विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम, लगन,आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की बदौलत आप भारतीय सेना का अंग बन कर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।
सेना भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाती है। कहा कि अपनी काबिलियत और मेहनत के बदौलत भारतीय सेना में शामिल हुआ जा सकता है। सेना भर्ती निर्देशक ने परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों को दलालों से सावधान और सचेत रहने को कहा।
इस कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल बदल सिंह और डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. पूनम शर्मा भी उपस्थित थे। दोनों प्रिंसिपल ने सेना भर्ती कार्यालय के स्टाफ हवलदार तुषार पवार और चंदन कुमार का भी आभार व्यक्त किया।

