गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया चौराहा ग़ांव के पास हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक युवक की मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के चखनी टोला गुर्मिया गांव निवासी रियाज अंसारी का 27 वर्षीय बेटा नसरुद्दीन उर्फ बहारन अंसारी के रूप में की गई।
दरअसल घ’टना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतक युवक नसरुद्दीन कुटिया चौराहा ग़ांव से साइकिल पर सवार होकर एठी गांव जा रहा था इसी बीच 11 हजार के हाई वोल्टेज तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
झुलसे अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां बीच रास्ते में ही युवक ने द’म तो’ड़ दिया।
वहीं डॉक्टरों ने भी उसे मृ’त घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृ’त युवक की माँ सलेहा खातून ने भोरे थाने में घ’टना को लेकर प्रा’थमिकी दर्ज कराई है,पुलिस ने महिला के शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है।

