गोपालगंज में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव के कारण सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन करने वालो कि समस्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल के मरीजों स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को हो रही है जो पानी के बीच रहने को विवश है।
सदर अस्पताल के सभी वार्डों में नाले का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मरीजों पर इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है। अस्पताल में टीबी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे परिसर में बारिश का पानी घुस गया।

दरअसल मंगलवार की रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले के सभी प्रमुख कार्यालयों, पानी भर गया है। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के कारण अस्पताल के व्यवस्था की पोल खुल गई है। हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा जिसकी वजह से भारी बारिश और नाले का गन्दा पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में फैल गया है।

अस्पताल में मरीज व उसके परिजन पानी के बीच मे इलाज कराने को मजबूर है। हर वार्ड में पानी पूरी तरह से फैल चुका है। इसमें अस्पताल कर्मी व डॉक्टर बैठकर काम करने को विवश हैं, जबकि मरीज और उनके परिजन पानी में खड़े होकर अपना समय काट रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सोनलउल मुस्तफा ने बताया कि पानी की वजह से मरीज से लेकर कर्मी और चिकित्सक सभी लोग परेशान हैं। कई तरह की संक्रमण होने का भी खतरा बना हुआ है।



