गोपालगंज: लगातार बारिश से खुली सिस्टम की पोल, इमरजेंसी वार्ड में जलजमाव

गोपालगंज में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव के कारण सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन करने वालो कि समस्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल के मरीजों स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को हो रही है जो पानी के बीच रहने को विवश है।

लगातार बारिश से खुली सिस्टम की पोल, इमरजेंसी वार्ड में जलजमाव, बढ़ी परेशानी  | Rain water entered Gopalganj Sadar Hospital - Dainik Bhaskarसदर अस्पताल के सभी वार्डों में नाले का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मरीजों पर इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है। अस्पताल में टीबी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे परिसर में बारिश का पानी घुस गया।

दरअसल मंगलवार की रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से जिले के सभी प्रमुख कार्यालयों, पानी भर गया है। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के कारण अस्पताल के व्यवस्था की पोल खुल गई है। हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा जिसकी वजह से भारी बारिश और नाले का गन्दा पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में फैल गया है।

अस्पताल में मरीज व उसके परिजन पानी के बीच मे इलाज कराने को मजबूर है। हर वार्ड में पानी पूरी तरह से फैल चुका है। इसमें अस्पताल कर्मी व डॉक्टर बैठकर काम करने को विवश हैं, जबकि मरीज और उनके परिजन पानी में खड़े होकर अपना समय काट रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सोनलउल मुस्तफा ने बताया कि पानी की वजह से मरीज से लेकर कर्मी और चिकित्सक सभी लोग परेशान हैं। कई तरह की संक्रमण होने का भी खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading