मोतिहारी में बाइक चो’री:पलक झपकते बाइक चो’रों ने चु’राई बाइक, CCTV में कै’द हुई वा’रदात

चोर तो पहले बाजार से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। लेकिन अब चोरों की नजर दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरा ले रहा हैं। बाइक चोरी की लाइक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जो कि चोर बड़े आसानी से आता है और वह मगज 5 सेकंड में बाइक चोरी कर वहां से फरार हो जाता है घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है।

पलक झपकते बाइक चोरों ने चुराई बाइक, CCTV में कैद हुई वारदात | LIVE video of  bike theft in Motihari, Blinking bike thieves stole bike, incident caught  in CCTV - Dainik Bhaskar

जहां के पूर्व मुखिया योगी सिंह के दरवाजे पर उनकी बाइक खड़ी थी। इसी बीच एक चोर सर पर पर तौलिया रख कर आता है और दरवाजे पर खड़ी बाइक का लॉक तोर कर बाइक लेकर कर आराम से फरार हो जाता है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हो गया। जिसके बाद पूर्व मुखिया ने थाने में आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

बाइक चोरी की घटना के बारे में हरसिद्धि थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पूर्व मुखिया के तरफ से आवेदन मिला हैं। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कराई जा रही हैं। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading