समस्तीपुर के नगर थाना हाजत में सोमवार को एक कैदी को अचानक ब्रेन हेमरेज आ गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली संख्या-1 में घटी।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोमवार रात स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर फोन कर शराब कारोबार की सूचना दी गई थी। जिसके बाद 112 नंबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया। उन्होंने कारोबारियों को नशे की हालत में पकड़कर नगर थाना के हाजत में उसे बंद कर दिया। देर रात हाजत में टॉयलेट करने के लिए उठा युवक अचानक चक्कर खाकर गिर गया। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आ गई।

हाजत में बंद अन्य आरोपी द्वारा हल्ला करने पर आये पुलिसकर्मियों द्वारा घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी आरोपी की पहचान पंजाबी कॉलोनी के कन्हैया शाह के रूप में हुई है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं सदर डीएसपी शहबान हबीब फखरी मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गए है।




