किशनगंज। किशनगंज में एक पत्नी ने देवर के प्यार में पति की ह’त्या करवा दी। उसने इसके लिए बकायदा 1 लाख में शूटर्स हायर किए थे। वो पति से उसकी लोकेशन पूछकर शू’टर्स को बताती रही। और इसी लोकेशन के जरिए शू’टर्स ने उसके पति को गो’ली मा’री। गो’ली लगने के बाद आ’रोपियों को लगा की वो म’र गया। वो उसे छो’ड़कर भाग निकले। युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसे गो’ली लगी है वो जल्दी आ जाए। पत्नी ने फिर शू’टर्स को फोन कर के कहा वो तो अभी जिं’दा है। काम पूरा नहीं हुआ है। इसके शू’टर्स दोबार लौटकर आए और उसे चा’कू से गो’दकर ह’त्या कर दी।
26 जुलाई को हुई पप्पू प्लम्बर की ह’त्या की गु’त्थी पुलिस सु’लझा ली है। मामले में मृ’तक की पत्नी, मृतक के भाई सहित एक शू’टर को पुलिस ने गि’रफ्तार किया है। एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु के द्वारा गठित एसआईटी ने 7 दिन के अंदर ही मामले का खु’लासा करते हुए आ’रोपियों को धर द’बोचा है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर का’र्रवाई की जानकारी दी।
एसपी ने कहा कि पप्पू की पत्नी प्रीति गुप्ता ने ही अपने देवर के साथ मिलकर ह’त्या कार्रवाई थी। गठित टीम ने घ’टना में आ’रोपी पत्नी सहित तीन आ’रोपियों को नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र से गि’रफ्तार किया है। जिसमें एक शू’टर की गि’रफ्तारी हुई है।
आ’रोपी भाई राजकुमार साह, शू’टर सुरजा कुमार पासवान सहित पत्नी प्रीति गुप्ता नवगछिया गोपालपुर की रहने वाली है। 26 जुलाई की रात पूरबपाली के पास एमजीएम मेडिकल कॉलेज से काम कर घर लौट रहे पप्पू गुप्ता की ब’दमाशों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी थी।

