बेतिया। नाग पंचमी के दिन मंगलवार को लोग नाग देवता की पूजा कर रहे हैं। माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग के दर्शन होना शुभ होता है। ऐसे में अगर शिवलिंग पर लिपटा नाग दिख जाए तो फिर सोचिए लोगों की खुशी का ठिकाना। मंगलवार को बेतिया के योगापट्टी में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां शिवलिंग से लिपटा एक नाग दिखा। यह देख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 3 घंटे तक लोगों की भीड़ वहां जुटी रही। हर कोई अपने मोबाइल से इन नजारे को कैद करने लगा।
शिवलिंग के चारों ओर नाग सांप लिपटा हुआ था। हरपुरवा गांव में स्थित शीतला शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई है। यहां मंगलवार की सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। इस दौरान ही लोगों की नजर शिवलिंग में लिपटे हुए नाग पर पड़ी। इसकी जानकारी तत्काल पूरे इलाके में फैल गई। दूसरे गांव से भी लोग नाग पंचमी के दिन नाग का दर्शन के लिए आने लगे।
इस घटना को श्रद्धालु अदभुत संयोग मान रहे हैं । इसके बाद यहां पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया है। खासकर महिलाएं इसे भगवान की कृपा मान रही हैं। शिवलिंग में लिपटे हुए नाग के बीच ही लोग पूजा करते रहे। इस दौरान भी नाग वहीं लिपटा रहा। हालांकि करीब 3 घंटे बाद सांप वहां से कहीं चला गया।


