भागलपुर। काेराेना महामारी के बीच अब डेंगू व मेनेंजाइटिस ने भी शहर में दस्तक दे दी है। सात दिन में झारखंड के साहेबगंज से डेंगू का एक मरीज शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हुआ है। वहीं मेनेंजाइटिस के शहरी इलाके के चार मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इसे लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भी अधीक्षक डाॅ. असीम कुमार दास ने अलग हॉल में 10 बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया है।
हालांकि कम बारिश हाेने से डेंगू के मरीजाें की संख्या में अभी वृद्धि नहीं हुई है पर बारिश के बाद मरीजाें की संख्या बढ़ सकती है। इधर, सिविल सर्जन डाॅ. उमेश शर्मा ने भी सभी प्रखंड अस्पतालाें के प्रभारियाें काे निर्देश दिया है कि मच्छराें से हाेनेवाली बीमारियाें काे लेकर अलर्ट रहें।
कहीं भी डेंगू, मलेरिया या अन्य तरह की बीमारी से ग्रसित मरीज मिले ताे इसकी सूचना मुख्यालय काे दें। पटल बाबू राेड स्थित एक निजी अस्पताल में झारखंड के साहेबगंज का डेंगू का एक मरीज इलाज कराने आया।
वहीं नाथनगर समेत शहर के ही तीन अलग-अलग इलाकाें से मेनेंजाइटिस के मरीजाें की पहचान हुई है। इन चाराें मरीजाें ने कहा कि सात दिन से बुखार नहीं उतर रहा था।
इसके बाद जांच में इस बीमारी का पता चला। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर सात दिन में बुखार नहीं उतर रहा है ताे तत्काल जांच कराएं, ताकि बीमारी का पता लगने पर इलाज हाे सके।
