मुजफ्फरपुर : आकांक्षी जिले की डेल्टा रैंकिंग में जून माह में जिला 20वें स्थान पर है। जबकि, दिसंबर 2021 में तीसरे, जनवरी 2022 में प्रथम, फरवरी 2022 में तीसरे तथा मार्च 2022 में प्रथम स्थान पर था। पूर्व में बेहतर रैंकिंग रहने पर नीति आयोग ने बेहतर कार्य के लिए 12 करोड़ रुपए अतिरिक्त उपलब्ध कराया है। वहीं, आईसीडीएस द्वारा जिले में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए बिहार का पहला पोर्टेबल आंगनबाड़ी केंद्र कुढ़नी में बनाया गया है।

इसकाे देखते हुए आकांक्षी जिले की रैंकिंग में पूर्व की भांति सुधार के लिए सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। यह निर्देश शुक्रवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जिले की बैठक में केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सह प्रभारी सचिव सुनील कुमार ने अधिकारियों काे दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, कृषि एवं पशुपालन विभाग अपने कार्याें से जिले काे आकांक्षी जिले की रैंकिंग में फिर से प्रथम स्थान पर पहुंचाएं। उन्होंने दिए गए लक्ष्य काे समय से पूरा करने काे कहा।

डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला के तहत चलाए जा रहे विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि आईसीडीएस द्वारा जिले में बिहार का पहला पोर्टेबल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है जो इको फ्रेंडली, चाइल्ड फ्रेंडली, आउटडोर प्ले एरिया, डिसेंट्रलाइज्ड एनर्जी, साेलर से बिजली, मदर केयर रूम विद टॉयलेट जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में 97 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में डीपीआरओ कमल सिंह, डायरेक्टर वाटर कमीशन ऑफ इंडिया अमित कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




