नालंदा जिला अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के बाईपास स्तिथ गोपी विगहा गांव के समीप शुक्रवार की रात सब्जी लोड पिकअप से पुलिस ने 797 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।

चंडी थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हरनौत की ओर से सब्जी लोड पिकअप से शराब ढोई जा रही है। जिसके उपरांत गोपी बीघा गांव के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गई ।उसी दौरान हरनौत की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप पुलिस को देख भागने लगी। जो अनियंत्रित होकर पिकअप गड्ढे में पलट गई। सब्जी के नीचे से छुपा कर ले जा रही अंग्रेजी शराब बिखर गई।

वही अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाज मौके से फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत करीब 9 लाख बताई जा रही है। पुलिस गाड़ी और शराब को जप्त करते हुए अपने साथ थाने लाई है। एवं गाड़ी नंबर के आधार पर धंधेबाजों की पहचान में जुट गई है।




