मुजफ्फरपुर : 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लगा है। इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव ” अभियान के अंतर्गत कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत इंडियन बैंक के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिले में शनिवार 6 अगस्त को इंडियन बैंक मुजफ्फरपुर के अंचल प्रमुख श्री रेशम लाल चराया की गारिमामयी उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज जिला स्कूल में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी’ के तहत C पौधे लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत बैंक द्वारा विद्यालय में विभिन्न तरह 76 पौधे लगाए गए जैसे आम, जामुन, नीम इत्यादि तथा बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक मुजफ्फरपुर के अंचल प्रमुख श्री रेशम लाल चराया, जिला स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री जीबु झा, मुख्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार समेत बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।





