सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच पर कार और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त ट’क्कर

सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर न्यू एनएच-77 पर शनिवार की सुबह एक कार व बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक अधेड़ और एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर के समीप की है। जहा आज अहले सुबह ही दोनो बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई हैं।

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच पर कार और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर,  घटनास्थल पर ही गई जान | A fierce collision between a car and a bike on Sitamarhi  Muzaffarpur NH, two youths died

दरअसल, दोनो बाइक सवार अपने घर भैंस खरीदने के लिए सीतामढ़ी के भूप भैरो कांटा चौक पहुंचे थे। जिसके बाद वह हाईवे होकर डुमरा निकलने के लिए विश्वनाथपुर मोड़ के समीप से लौट रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर कि तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने दोनो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कर खुद अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और बाइक के परखच्चे उड़ गए। पूरे सड़क पर लाश और बाइक का टुकड़ा तीतर – बितर हो गया।

एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। घटना की पहुंची डुमरा थाना पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं घटना के बाद से ही कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। मृतक की पहचान शिवहर जिले के पूरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडीहा गांव के रहने वाले 55वर्षीय बुलेंद्र पटेल और 62वर्षीय बनारसी साह के रूप में की गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading