पटना :नहाने के दौरान दो ना’बालिग डूबे, श’व निकालने में जुटी एसडीआरएफ की टीम

पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज घाट के नजदीक नहाने के दौरान शनिवार को दो नाबालिग बच्चा गंगा नदी में डूब गया। बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाना और एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंगा नदी से शव निकालने में जुट गए।

Munger: नवरात्र के पहले दिन गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त, दो डूबे,  ग्रामीणों का हंगामा - Munger Bihar Navratri Five Friends Ganga Bath Two  Youth Saved People Bathing River Police

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी के नात शरीफ गंज घाट पर रविवार को कई युवक नहाने गए थे। इसी क्रम में बीबीगंज और गाभ तल निवासी साहिल कुमार (16 वर्ष )एवं गणेश कुमार( 18 वर्ष) गहरे पानी में चले गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि देखते ही देखते यह दोनों युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही बीबीगंज और गांव तल गाभतल के लोग गंगा नदी के नजदीक पहुंचे और शव को तलाशने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी।

सूचना पाकर दानापुर थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को गंगा नदी से निकालने के लिए एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते हैं एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव मौके पर पहुंचे और गंगा नदी से शव को निकालने में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी से शव को तलाशने में जुटी थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading