गया के मानपुर प्रखण्ड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र से सटे अलीपुर बाजार में रविवार की शाम देसी मुर्गा की खरीद-फरोख्त के मसले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना भी हुई। पक्ष विशेष के मोहल्ले में जमकर रोड़ेबाजी की गई। सड़क किनारे दुकानों को चिन्हित कर निशाना बनाया गया।

इस दौरान एक दुकान में लूटपाट करने की बात सामने आ रही है। इलाके में अंदरखाने तनाव की स्थिति बनी है। पुलिस के एक्शन में आते ही दोनों पक्ष के उपद्रवी अपनी मांद में जा छिपे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम इंद्रवीर, सीओ अनुज कुमार, शांति समिति अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लोगों को समझा बुझा कर शांत किया गया है। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया है।सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

क्या कहते है एसडीओ
एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल को खराब करने के लिए मामूली बात को तूल दे दिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में है। घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सिविल एडमिनिस्ट्रेशन मौजूद है। मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा। उन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फसाद की जड़ में देसी मुर्गा
मानपुर-खिजरसराय एसएच 4 स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास गंगटी रोड निवासी शहरे आलम का अफजान चिकन नाम से एक दुकान है। रविवार की देर शाम एक बाइक से तीन युवक अफगान चिकन की दुकान पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से एक देसी मुर्गा देने की बात कही। दुकानदार द्वारा चाभी नहीं होने का हवाला देते हए देसी मुर्गा नहीं देने में अपनी असमर्थता जताई। इस बात को लेकर दुकानदार व युवकों के बीच कहासुनी होते- होते दोनों के बीच मारपीट होने लगी। बाइक सवार युवकों ने दुकानदार पीट दिया और मौके से फरार हो गए।

चालीस हजार नकद लूट ले गए
सूत्रों का कहना है कि पीड़ित दुकानदार लूटा-पीटा अपने घर पहुंचा। घरवालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद माहौल पूरी तरह से दो पक्षों का हो गया। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इधर दूसरे पक्ष की माने तो रोड़ेबाजी में राकेश चौधरी व विक्की चौधरी जख्मी हो गए हैं। उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इन दोनों युवकों के घायल होने के बाद दूसरा पक्ष भी आपा खो बैठा।

दूसरे पक्ष की उग्र भीड़ द्वारा गंगटी रोड स्थित मोहल्ले व इमामबाड़ा के पास जमकर रोड़ेबाजी की गई और मुख्य मार्ग के किनारे लगी सब्जी दुकानों और ए टू जेड आर्यन प्लास्टिक दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। ए टू जेड के दुकानदार की मानें तो हमलावर जाते जाते दुकान में रखे चालीस हजार नकद लूट ले गए। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे को भी उपद्रवियों तोड़ दिया।

