‘हैल्लो…माइक टेस्टिंग…अस्सलाम वालेकुम… काली रात की कसम, अभी तो ट्रेलर दिखाया है। तेरी हत्या कर फिल्म दिखाऊंगा।’ यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं। अपनी 3 साल की बेटी और पत्नी का गला काटकर नृशंस हत्या करने और सिर ससुराल भेजने वाले युवक ने अब अपने ससुर और साले को जान से मारने की धमकी दी है। मोहम्मद जिब्राइल ने फोन कर दोनों को कहा कि अब तुम्हारी बारी है खा-पीकर तैयार रहो।

शुक्रवार की रात हत्या के बाद उसने पहले पत्नी और बेटी शव के साथ फेसबुक लाइव किया, फिर ऑडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया ग्रुप पर डाला। मधेपुरा स्टेशन पर खड़ा होकर सेल्फी पोस्ट की और अब अपने साला बाबुल को फोन कर खुलेआम धमकी दे रहा है।

यही नहीं वह यह भी कहता है कि मेरी आवाज को रिकॉर्ड कर ले। जिसे सुनाना है सुना दे। मैं विदेशी (उसका पिता) की औलाद हूं, फिर आऊंगा और तेरी भी हत्या करूंगा। तूने मुझे पीटकर बहुत बड़ी गलती थी। अब इसकी सजा तो तुझे दूंगा ही।मोहम्मद जिब्रायल दो-दो हत्या कर अभी भी फरार है। वह फोन कर अपने साला को खुलेआम धमकी दे रहा है। वह खुद कहता है कि ‘पुलिस को बता दे। मेरा टावर लोकेशन से पता लगवा ले। लेकिन मैं तेरी हत्या करूंगा…कब आऊंगा यह क्यों बताऊं।’

कौन हैं यह वहशी…
शुक्रवार की रात मधेपुरा में पत्नी और अपनी 3 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या करने वाला जिब्राइल शादी के वक्त भदोही के कालीन उद्योग में काम करता था। शादी के कुछ साल बाद वह गांव में ही रहने लगा। अंगूठा छाप जिब्राइल यहां मोबाइल दुकान खोल मोबाइल आदि में गाना भरने का काम करता था।

सौतेले भाई के बेटे द्वारा एक ग्रामीण को गोली मारे जाने की घटना के बाद 8 महीने पहले वह गांव छोड़ कर भागा था। हत्यारे के पिता ने दो शादी किए थे। वह दूसरी पत्नी का तीसरा बेटा था। उसके पिता की पहली पत्नी से भी 3 बेटे हैं।मोहम्मद जिब्राइल ने पूरी घटना को एक क्राइम थ्रिलर फिल्म की तरह अंजाम दिया। घटना के तीन-चार दिन बाद दोनों बेटे को अपने छोटे भाई के साथ भदोई भेज दिया। फिर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

दहशत में मृतका के परिवार वाले
घटना के बाद जिस तरह से आरोपी जिब्रायल अपने ससुराल वालों को लगातार धमकी दे रहा है, इससे परिवार के लोग दहशत में हैं। रतजगा कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि पुलिस को हमें भी प्रोटेक्शन देना चाहिए।


