पूर्णिया में एक युवक को लोगों ने दौ’ड़ा-दौ’ड़ा कर पी’टा। पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवक को बेल्ट, डंडे, लात-घूंसे से बे’तहाशा पी’ट रहे हैं। इस दौरान वो लोगों से खुद को छोड़ देने औप पीने के लिए पानी मांगता रहा, लेकिन भीड़ को दया नहीं आई। वो उसे बे’होश होने तक पी’टती रही।
मामला केहाट थाना के टैक्सी स्टैंड रोड का है। बताया जाता है कि युवक किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले पर यातायात थानाध्यक्ष OP शर्मा ने बताया कि टैक्सी स्टैंड रोड में दो युवक बिना नंबर की गाड़ी से किसी का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे। इस दौरान एक आ’रोपी गिर गया। जिसके बाद लोगों ने उसको प’कड़ लिया और ज’मकर पि’टाई करनी शुरू कर दी। ऐसे में अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो भीड़ पी’ट-पी’टकर उसकी जा’न ले लेती।
आ’रोपी मोबाइल चोर को लोगों जमकर तब तक पीटते रहे जब तक कि वह बे’होश नहीं हो गया। वीडियो में लोग डं’डे और बे’ल्ट से पी’टते दिखे। इस दौरान कई लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे। चोर बार-बार रहम की भीख मांग रहा था। पर लोगों का गु’स्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी चोर बार-बार पानी मांग रहा था। पर लोग उसे मारते जा रहे हैं जबकि कुछ लोग वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। मौके पर यातायात थाना की पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ कर केहाट थाना के हवाले कर दिया गया है। बार-बार मोबाइल छिनतई की घटना से लोगों में चोर और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। कुछ लोगों का कहना है कि अब यह घटना आम हो गई।

