खगड़िया के सदर प्रखंड के बड़ी कोठिया पंचायत के एक किशोरी नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। एसडीआरएफ टीम द्वारा गंडक नदी में लापता किशोरी की तलाश कर रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार बड़ी कोठिया पंचायत के दुनिया गॉव निवासी पल्लू शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो गई।

बताया जाता है कि लक्ष्मी गांव के दर्जनों महिलाएँ और किशोरी के साथ अंतिम सोमवारी को लेकर नदी में स्नान कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्मी गहरे पानी मे चली गई। अन्य सहेलियों द्वारा लक्ष्मी को बचाने की कोशिश की। लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण लक्ष्मी बह गई। महिलाओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। लापता के परिजन के घर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को लक्ष्मी की तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला।

फिर मंगलवार की सुबह से ही स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ द्वारा लक्ष्मी की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच भाई बहन मर एकलौता बहन थी। बताया कि लक्ष्मी 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। इधर, लापता लक्ष्मी की मां और पिता व भाई का रोकर बुरा हाल है। माँ बेटी की इंतजार में बेसुध पड़ी हुई है। लोगों द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है।




