पूर्णिया में घ’टना हुई है। जहां बेटे ने पिता की ह’त्या पी’ट-पी’टकर कर दी। घ’टना पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के अकबरपुर ओपी क्षेत्र के बहदुरा गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया की शराबी बेटे ने अपने ही पिता की हाथ बांध कर ला’ठी -डं’डे से पी’ट -पी’ट कर मा’र डाला। घ’टना बुधवार देर रात की है। ग्रामीणों की सूचना पर अकबरपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले के छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया की जब तक पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंचती, तब तक अं’धेरे का फायदा उठाकर आ’रोपी बेटा मिथिलेश सिंह फ’रार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 80 वर्षीय सुरेंद्र सिंह उर्फ कोकन सिंह को उसका बेटा मिथिलेश सिंह अक्सर मा’रपी’ट करता था। मिथिलेश शराब पी’ता था। बहुत बार मिथिलेश को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ग्रामीणों की बातों को न’जरअंदाज करते हुए पिता के साथ गा’ली-ग’लौज और मा’रपीट करते रहता था।
स्थानीय लोगों ने बताया की घ’टना की रात भी मिथिलेश अपने पिता के साथ मा’रपीट कर रहा था। सुरेंद्र सिंह के ची’ख पु’कार पर जब ग्रामीण दौड़े तो ग्रामीणों को गो’ली मार देने की ध’मकी मिथलेश देने लगा। रात होने के कारण ड’र से ग्रामीण उसके नजदीक नही पहुंच पाये। जब अकबरपुर ओपी पुलिस पहुंची तब ग्रामीण भी घ’टनास्थल पर पहुंचा।
जहां सुरेंद्र सिंह की ला’श जमीन पर पड़ी थी। मौ’त होने के बाद भी कसाई बेटे ने पिता के हाथ में बंधी रस्सी नहीं खोली। मामले पर अकबरपुर ओपी प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि श’व को क’ब्जे में ले लिया गया है। सुबह सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पो’स्टमार्टम में भेजा जायेगा।

