मुजफ्फरपुर में उमर अली से दीपक बनकर लव जि’हाद में विधवा को फं’साने वाला आ’रोपी लगातार पी’ड़िता को ध’मका रहा है। वीडियो कॉल कर उसके 3 साल के बच्चे को मा’र डा’लने की ध’मकी दे रहा है। महिला ने वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉर्ट लिया है। जिसमें वो बच्चे का ग’ला दबा रहा है।
बता दें कि पहचान छि’पाकर उसने झूठी शादी रचाकर 6 महीने यौ’न शो’षण किया। सच सामने आने के बाद महिला ने उसे छोड़ दिया तो उसने महिला के 3 साल के बच्चे का अ’पहरण कर लिया है। अब तक आ’रोपी की गि’रफ्तारी नहीं हो पाई है। पी’ड़िता और उसका परिवार द’हशत में है।

आ’रोपी ने पीड़िता को वीडियो कॉल किया। उसे उसका बच्चा दिखाया। फिर उसका गला दबाने लगा। यह देख महिला ने स्क्रीन शॉर्ट ले लिया। आ’रोपी ने उसे केस उठाने की ध’मकी भी दी। कहा कि केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
इसके बाद कॉल का’ट दिया। पीड़िता ने वह तस्वीर पुलिस को सौंपी है और बताया कि बच्चे की जा’न ख’तरे में है। उसे बचाने की गुहार लगाई है। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और औराई थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में छा’पेमारी तो कर रही है। फिलहाल उसका सुराग नहीं मिला है।
बच्चे की मां समेत पूरा परिवार द’हशत में है। उनलोगों को चिंता सता रही है कि आ’रोपी बच्चे के साथ कुछ भी कर सकता है। इधर, घ’टना के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजन पर भी दबाव बनाया है। लेकिन, अब तक उसका सुराग नहीं मिला है। पुलिस की मानें तो आरोपी के मोबाइल का लोकेशन बार-बार बदल रहा है। इसके अलावा अक्सर उसका नम्बर स्विच ऑफ रहता है। इस कारण उस तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हालांकि पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
