नवादा नगर स्थित अस्पताल रोड में सदर अस्पताल गेट के समीप लगी ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, स्थानीय दुकानदार भी अपनी दुकान बंद करके भागने लगे। आग ने पूरी तरह भयंकर रूप धारण कर लिया।स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाया। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की ओर से बिजली विभाग को फोन कर बिजली काटने का आदेश दिया। आग लगने के बाद आलम यह था कि स्थानीय लोग आवागमन करने वाले लोग सभी लोग देखकर भागना शुरू कर दिया।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि नवादा के सबसे भीड़भाड़ इलाका अस्पताल रोड बगल में ही अस्पताल की बाउंड्री भी है। लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसदो मिनी वाहन वहां पहुंचकर आग पर काफी काफी मशक्कत से बाद काबू पाया। वहीं आसपास फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले भी अपनी दुकान को हटाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जब तक आग नहीं बूझा तब तक लोग उक्त मार्ग से गुजरना बंद कर दिया था।यह ट्रांसफॉर्मर सदर अस्पताल गेट के समीप जैन धर्मषाला के सामने है, जिसमें अत्यधिक लोड रहने के कारण अक्सर इसमें आग लगने की घटना होते रहती है।





