मुजफ्फरपुर। नारायणपुर अनंत स्टेशन पर कई प्रकार के गुड्स लेकर पहुंची पार्सल यान के अधिकांश बोगी से 10 लाख की बैट्री और फिटिंग्स चो’री हो गई है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि, यह कहां चोरी हुई। इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
इसको लेकर रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सियालदह आरपीएफ में शिकायत की है। शिकायत के बाद सियालदह आरपीएफ के दो पदाधिकारी मुजफ्फरपुर तफ्तीश करने पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे से अधिक वे मुजफ्फरपुर जंक्शन के विभिन्न विभाग के कार्यालयों में जाकर जानकारी ली। फिर आगे के लिए निकल गये।
सियालदह आरपीएफ के पदाधिकारी ने सिर्फ इतना बताया कि वे लोग मई 2022 में मुजफ्फपुर पार्सल लेकर आयी पार्सल वैन के बैट्री और अन्य फिटिंग्स की चोरी हो गयी। इसकी जांच कर रहे है।
एक फिटिंग्स की कीमत करीब 240 रुपये से 250 रुपये तक कि है। जंक्शन के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे है। जब रैक सियालदह पहुंचा तो इसकी जानकारी हुई।
जानकारी हो कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम (एनआरपी) से नारायणपुर अनंत 24 मई को पहुंची थी। यहां से पार्सल ढ़ुलाइ के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित वाशिंग पीट और यार्ड में रुकी थी। इस दौरान साफ और फिटनेश हुआ हुआ था। 25 मई 2022 की सुबह सात बजे के बाद उक्त पार्सल यान लाइन नंबर सात से हाजीपुर की ओर रवाना हो गयी।
